प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दोपहर 12 बजे हवन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.

Image:Jagran English

नई संसद भवन का शिलान्यास अक्टूबर 2020 में हुआ था तथा 10 दिसंबर 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इसकी आधारशिला रखी थी

Image:the wire

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए संसद भवन के निर्माण में करीब 12 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे,जो करीब 3 साल में बनकर तैयार होगा

Image:Hindusthan Times

पुराने संसद भवन की बात करें तो इसका आकार गोल है और नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है।

Image:Jagran E nglish

नए संसद भवन का क्षेत्रफल लगभग 65000 वर्ग मीटर है, जो पुराने संसद भवन से कहीं अधिक है।(17000 वर्ग मीटर अधिक)

Image:Hindusthan Times

नए संसद भवन में कुल 1272 सीटें हैं, जिनमें 888 लोकसभा और 384 राज्यसभा सीटें शामिल हैं।

Image:central vista

 नए संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के पास संगोल लगाया जाएगा। Read more पर क्लिक करके जानें क्या है संगोल

Image:Google

Arrow