WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bajrang Poonia Returns Padma Shri Award Latest News बजरंग पूनिया ने सरकार को वापस लौटाया पद्मश्री, जानिए क्या है पूरा मामला.

Bajrang Poonia Returns Padma Shri Award Latest News: आप सभी को पता होगा कि काफी समय से कुछ रेसलर जैसे बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट आदि काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं. आज रेसलर बजरंग पूनिया के द्वारा सरकार के द्वारा सम्मानित अवार्ड पद्मश्रीर को वापस सरकार को लौटा दिया है. इसका मुख्य कारण यह है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के चुनाव में संजय सिंह ने जीत दर्ज की थी. जो पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी रहे हैं..

संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई रेसलर नाराज है. यह रेसलर काफी समय से बृजभूषण के खिलाफ अपना प्रदर्शन कर रहे थे. इन सभी की मांग थी की रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर किसी महिला को होना चाहिए. आज हम आपको इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि आखिर बजरंग पूनिया और अन्य रेसलर क्यों नाराज है और पूरा मामला क्या है तो आप आखरी तक इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bajrang Poonia Returns Padma Shri Award Latest Newsबजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में यह कहा कि संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने किस दिसंबर 2023 को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस बात को एक दिन पूरा होने के बाद ही बजरंग पूनिया ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए कहा है. की बजरंग पूनिया ने अपना पदम श्री अवॉर्ड लौटाने का एक अहम फैसला लिया. बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि बजरंग पूनिया ने नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी. उन्हें नहीं है चिट्ठी भी X पर शेर की है . कहा गया कि मैं अपना पदम श्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौट रहा हूं.

बृजभूषण के करीबी संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुने गए थे. संजय सिंह के चुनाव के बाद साक्षी मलिक , तरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी मलिक ने रेसलिंग छोड़ने की घोषणा की थी. साक्षी मलिक के द्वारा कहा गया कि हमने दिल से लड़ाई लड़ी लेकिन अगर बृजभूषण जैसे शख्स के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को WFI, का अध्यक्ष चुना गया है तो मैं कुश्ती छोड़ने का फैसला करती हूं, आज से आप मुझे कुश्ती के मेड़ पर नहीं देख सकेंगे. साक्षी इस दौरान काफी इमोशनल हो गई थी.

DSSSB Recruitment 2024 Teaching And Non-Teaching Posts
Notification Out (4214 Posts)
Click Here

Bajrang Poonia Returns Padma Shri Award Latest News बजरंग पूनिया को कब मिला पद्म श्री अवार्ड

29 वर्षीय बजरंग पूनिया को साल 2019 में पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया था. ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. 2019 में राजस्थान के नूर सुल्तान में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. उसे चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह मेडल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में उनका तीसरा मेडल रहा, टोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पुनिया से वैसे तो गोल्ड मेडल की आज थी लेकिन उन्होंने वहां कांस्य पदक जीता. 65 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को को 8-0 से हराया था.

फिर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड

बजरंग पूनिया के द्वारा 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भार वर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के को एल मैराकलीन को 9-2 से हराया. बजरंग पुनिया का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड एवं ओवरऑल तीसरा मेडल था |

बजरंग पुनिया जीत चुके हैं यह पदक

ओलंपिक

  • टोक्यो ओलंपिक 2020 (65 किलो): ब्रोंज मेडल

वर्ल्ड चैंपियनशिप

  • बुडापेस्ट 2018 (65 किलो): सिल्वर
  • बुडापेस्ट 2013 (60 किलो): ब्रोंज
  • नूर-सुल्तान 2019 (65 किलो): ब्रोंज
  • बेलग्रेद 2022 (65 किलो): ब्रोंज

एशियन गेम्स

  • जकार्ता 2018 (65 किलो): गोल्ड
  • इंचेऑन 2014 (61 किलो): सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स

  • गोल्ड कोस्ट 2018 (65 किलो): गोल्ड
  • बर्मिंघम 2022 (65 किलो): सिल्वर
  • ग्लास्गो 2014 (61 किलो): सिल्वर

एशियन चैंपियन(शिप

  • नई दिल्ली 2017 (65 किलो): गोल्ड
  • सियान 2019 (65 किलो): गोल्ड
  • अस्ताना 2014 (61 किलो): सिल्वर
  • नई दिल्ली 2020 (65 किलो): सिल्वर
  • अल्माटी 2021 (61 किलो): सिल्वर
  • उलानबटार 2022 (65 किलो): ब्रोंज
  • नई दिल्ली 2013 (60 किलो): ब्रोंज
  • बीशेक 2018 (65 किलो): ब्रोंज

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप

  • ब्राकपेन 2017 (65 किलो): गोल्ड
  • सिंगापुर 2016 (65 किलो): गोल्ड

इस प्रकार के बजरंग पूनिया ने काफी सारे ओलंपिक पदक जीत चुके हैं.

Latest Govt. Jobs/ Yojana Update Links


Join Telegram
Click Here
Join WhatsappClick Here
join WhatsApp channelClick Here
Check All the Latest Jobsnewswab.com
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment