एकलव्य मॉडल स्कूल में टीजीटी और हॉस्टल वार्डन के कुल 6329 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से 18 अगस्त के मध्य रखी गई है. इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी के कुल 5660 पदों पर तथा हॉस्टल वार्डन के लिए पुरुषों के लिए 335 पदों पर तथा वही हॉस्टल वार्डन महिला के लिए 334 पद पर आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस हिंदी आर्टिकल में हम आगे EMRS TGT Cut Off 2023 तथा Previous Year Cut off Marks के बारे में बात करेंगे.
EMRS TGT Cut Off 2023 Overview
Recruitment organization | National Education Society For Tribal Students (NESTS) |
EMRS Recruitment Total-6359 | Click Here |
Post name | TGT, Hostel Warden |
Advt.No. | ESSE-2023 |
Total Posts | 6359 |
Job Location | All India |
Salary Pay/ Scale | Various Post Wise |
Start Form | 18 July 2023 |
Last Date To Apply | 18 August 2023 |
Mode Of Apply | Online |
Category | cut off |
Official Website | @emrs.tribal.gov.in |
EMRS TGT Expected & Previous Year Cut-off Marks Latest News
एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती के लिए इसी महीने को 6329 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से 18 अगस्त के मध्य होगी. इसके बाद the Ministry of Tribal Affairs के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मिनिस्ट्री आफ ट्राईबल अफेयर्स परीक्षा के आयोजन के बाद ही इसके लिए कट ऑफ मार्क ऑफिशियल तौर पर जारी करेगा. योग्य होने तथा आगे की प्रोसेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मिनिमम कट ऑफ मार्क स्कोर से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. देखने के साथ-साथ उम्मीदवार यहां अपना रिजल्ट भी चेक कर पाएंगे.
- भर्ती प्रक्रिया में चयन होने के लिए उम्मीदवार को सीपीटी एग्जाम में शामिल होना होगा.
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट के बाद ईएमआरएस टीजीटी के लिए कट ऑफ मार्क जारी किए जाएंगे.
- जिसमें उम्मीदवार को कट ऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे.
- एम आर एस टीजीटी कट ऑफ अंक भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म की संख्या, पोस्ट की संख्या तथा पेपर के स्तर पर निर्भर करेगी. जिसके बारे में विस्तृत चर्चा इस पोस्ट में नीचे करेंगे.
EMRS TGT Cut Off 2023:Check Expected & Previous Year Cut off Marks For
General | 65-70 |
OBC | 55-60 |
EWS | 50-52 |
SC | 50-52 |
ST | 60-65 |
EMRS TGT Cut Off 2023
मिनिस्ट्री ऑफ ट्राईबल अफेयर्स के द्वारा परीक्षा आयोजन के बाद EMRS TGT Cut Off 2023 के लिए कट ऑफ मार्क जारी किए जाएंगे.EMRS TGT भर्ती 2023 के लिए 18 जुलाई से 18 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती प्रक्रिया कुल 6300 से अधिक पदों पर आयोजित की जाएगी. इसके बाद विवाद के द्वारा इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मिनिमम कट ऑफ मार्क से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने होंगे. EMRS टीजीटी 2023 के लिए अभी तक कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किए गए हैं. उम्मीदवार EMRS TGT Cut Off 2023 के बारे में आगे आने वाली जानकारी के लिए वेबसाइट से जुड़े रहे.
EMRS Cut Off 2023 For Principle
प्रिंसिपल के लिए EMRS TGT Cut Off 2023 जल्दी जारी की जाएगी. कट ऑफ ईएमआरएस स्कूल में प्रिंसिपल पद के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए एक आवश्यक न्यूनतम स्कोर है. मंत्रालय चयन प्रक्रिया के सभी चरणों के लिए अंकों की गणना के बाद ईएमआरएस सिद्धांत कट ऑफ 2023 जारी करेगा. अभ्यर्थी ईएमआरएस 2023 अंक जारी होने के बाद मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं, आयोग द्वारा अभी तक ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023 जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
EMRS Cut Off 2023 For PGT
मंत्रालय चयन प्रक्रिया के सभी चरणों के अंकों की गणना के बाद ईएमआरएस PGT कट ऑफ 2023 जारी करेगा. अभ्यर्थी ईएमआरएस कट ऑफ 2023 अंक जारी होने के बाद मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर कर देख सकते हैं. आयोग द्वारा अभी तक ईएमआरएस PGT Admit Card जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को कट ऑफ अंकों से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने होंगे. EMRS PGT Cut Off 2023 जारी नहीं की गई है.
EMRS Cut Off 2023 For TGT
मंत्रालय चयन प्रक्रिया के सभी चरणों के अंकों की गणना के बाद ईएमआरएस TGT कट ऑफ 2023 जारी करेगा. एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी कट ऑफ अंक देख सकते हैं. चयन प्रक्रिया के लिए शार्ट लिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को कट आंखों से अधिक अंक या उसके बराबर अंक प्राप्त करने होंगे. ईएमआरएस TGT कट ऑफ 2023 अभी घोषित नहीं की गई है. उम्मीदवार को आगामी कट ऑफ रुझानों पर नवीनतम अपडेट और सूचनाओं के लिए हमारे इस वेब पेज से जुड़े रहें.
How to Check the EMRS TGT Cut-Off 2023?
मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से परिणाम के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे.EMRS TGT Cut-Off 2023 चेक करने की संपूर्ण प्रोसेस नीचे दी गई है.
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर डिवीजन सेक्शन पर EMRS पर क्लिक करें.
- यहां पर EMRS TGT Cut-Off 2023 पर क्लिक करें.
- अब आप एक पीडीएफ फाइल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
- यहां से आप अपनी कटऑफ चेक करें तथा पीडीएफ डाउनलोड कर ले.
How to calculate marks for the EMRS TGT exam 2023?
ईएमआरएस टीजीटी एग्जाम 2023 के लिए अंकों की गणना उम्मीदवारों के द्वारा सीपीटी एग्जाम में किए गए प्रदर्शन के हिसाब से की जाएगी. अंतिम परिणाम के आने से पहले, उम्मीदवार ऑफिशल आंसर की के माध्यम से अपने अंको की गणना कर सकते हैं. जिसके लिए संपूर्ण प्रोसेस नीचे दी गई है.
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा.
- प्रत्येक गणित उत्तर के लिए उम्मीदवार के कुल अंकों से .25 अंकों की कटौती की जाएगी.
- किसी भी प्रश्न के उत्तर ना देने पर आपके अंको में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
Factors Affecting EMRS TGT Cut-Off 2023
EMRS TGT exam 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि ईएमआरएस टीजीटी परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग रहते हैं. कट ऑफ मार्क्स कई कारकों पर निर्भर करते हैं, जो निम्न है.
- भर्ती पदों की संख्या
- कुल किए गए आवेदन
- पेपर का स्तर
EMRS TGT Cut Off 2023 Important Links
Start Eklavya Model Residential School Bharti 2023 | 18 July 2023 |
Last Date Online Application Form | 18 August 2023 |
EMRS TGT Cut Off 2023 | Update Soon |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Check All Latest Jobs | Click Here |
1 thought on “EMRS TGT Cut Off 2023:Check Expected & Previous Year Cut off Marks For EMRS TGT”