WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Free RSCIT course for female:-राजस्थान फ्री RSCIT के लिए 12 दिसंबर तक कर पाएंगे आवेदन

 

महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
महिलाओं को निशुल्क RS-CIT प्रशिक्षण
www.newswab.com

 

Free RSCIT course for female 2022| Free RSCIT Course 2022| free RSCIT course 2022 last date| free RSCIT Rajasthan| RSCIT free course for female 2022| RSCIT free course for female 2022 apply online| RSCIT admission| RSCIT admit card| Indira Gandhi Priyadarshini training & skill scheme 2022| Rajasthan free RSCIT course for female 2022 required document| free RSCIT course for female 2022 apply online| Rajasthan free RSCIT course for female 2022 required document| free RSCIT course for female 2022 online apply kaise karen| राजस्थान सरकार के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल स्कीम 2022 के तहत निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स करवा रही है जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर रखी गई है| फ्री आरएससीआईटी कोर्स फॉर फीमेल 2022 के लिए केवल राजस्थान की महिलाएं और लड़कियां ही एलिजिबल होंगी| Free RSCIT course for female 2022 की संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

Free RSCIT course for female

 

RSCIT free course for female 2022 के लिए Education Qualification:-

RSCIT free course for female 2022 official notification:-राजस्थान की सरकार के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल स्कीम के तहत निशुल्क आरएससीआईटी करवा रही है जिसमें सिर्फ राजस्थान की महिलाएं या लड़कियां भाग ले सकती हैं इस कोर्स के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन 10th पास रखी गई है

कोर्स का नामRS-CIT
स्कीम का नामइंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एंड
स्किल प्रोग्राम स्कीम 2022
एजुकेशन क्वालीफिकेशन10th पास
अप्लाई मोडऑनलाइन

Age Limit:-

Free RSCIT course for female 2022 online apply के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 16 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है आयु सत्यापन के लिए साक्ष्य के रूप में 10वीं की मार्कशीट की जरूरत होगी

Free RSCIT Course 2022 के लिए जरूरी Document:-

Indira Gandhi Priyadarshini training & skill scheme 2022 के तहत करवाए जा रहे महिलाओं के लिए फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची नीचे बिंदुवार दी गई है

  • कक्षा 10th की अंक तालिका
  • आयु सत्यापन और कक्षा 10 राजकीय विद्यालय से की है, इसके साक्ष्य के लिए भी दसवीं के प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी
  • इसके अलावा अगर आपने ग्रेजुएशन कर रखी है तो ग्रेजुएशन की अंक तालिका लगाएं

विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए अगर आपके पास कोई अन्य दस्तावेज हो(जो लागू हो) अवश्य लगाएं

  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाकशुदा के प्रकरण में तलाक नामा/परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र|
  • हिंसा से पीड़ित महिला के प्रकरण में एफ आई आर की प्रति/घरेलू हिंसा के संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति|
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मानदेय करने के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगाएं और अपनी स्नातक की उतरी अंकतालिका लगाएं|
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र|

Read More Job News:-

Hindustan copper Limited recruitment 2022:-290 पदों पर ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती

Mega Job Fair(मेगा जॉब फेयर), बीकानेर:-बिना परीक्षा नौकरी लगने का सुनहरा मौका, आज ही करें अपना रजिस्ट्रेशन

SSC CGL Admit Card Download 2022 :-1 दिसंबर से शुरू होगी एग्जाम

ITBP Tradsman Recruitment 2022:-दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरी लगने का सुनहरा मौका

CISF Recruitment 2022:-कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, शानदार मिलेगा वेतन

 

वरीयता क्रम:-

Free RSCIT Rajasthan मैं निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में परीक्षार्थियों का चयन वरीयता क्रम से किया जाएगा| वरीयता क्रम की सूची नीचे दी गई है

  1. विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता
  2. हिंसा से पीड़ित महिला
  3. कक्षा दसवीं उत्तरण साथीन
  4. नाटक उत्तरण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  5. ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने कक्षा 10 राजकीय विद्यालय से वितरण की है
  6. ऐसी परीक्षार्थी जिन्होंने कक्षा 10 राजकीय विद्यालय से उत्तर इनकी हो तथा इसके साथ उनकी आयु 25 वर्ष से अधिक हो
  7. ऐसे विद्यार्थी जो स्नातक हो
  8. उक्त श्रेणियों के व्यक्तियों के चयन के पश्चात शेष रही सीटों हेतु कक्षा 10 के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी

आवंटित सीटों में से 18 परसेंट सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14 परसेंट सीटों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा

Syllabus & Exam pattern:-

Free RSCIT course for female 2022 के लिए प्रशिक्षण अवधि 132 घंटे (3 Months) होगी| RKCL RS-CIT की एग्जाम सो नंबर की होगी ,जिसमें अभ्यार्थी को पास होने के लिए 40 परसेंट नंबरों की आवश्यकता होगी| इस परीक्षा के दो भाग होंगे जिसमें पहला भाग प्रायोगिक परीक्षा और दूसरा लिखित परीक्षा का होगा| प्रायोगिक परीक्षा 30 नवंबर की होगी जिसमें पास होने के लिए न्यूनतम 12 नंबर लाना अनिवार्य है तथा वहीं लिखित परीक्षा 70 नंबर की होगी जिसमें पास होने के लिए न्यूनतम 28 नंबर लाना अनिवार्य है| लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न प्रत्येक दो नंबर का, पूछे जाएंगे , जिनके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा

Total marks70 marks
Total questions35 questions
Passing marks14 marks
Duration1 hour

 

Free RSCIT course for female 2022 Training कहां से ले सकते हैं?

राजस्थान सरकार के द्वारा करवाए जा रहे Free RSCIT course for female 2022 के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित उम्मीदवारों को उनके द्वारा सेलेक्ट किए गए IT केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा| परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी, इसमें कम से कम 65% उपस्थिति होना अनिवार्य है| 65% से कम उपस्थिति की स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित रखा जाएगा| यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी

How To Apply:-

Free RSCIT course for female 2022 online apply kaise karen:-फ्री आरएससीआईटी कोर्स करने के लिए इच्छुक महिला और बालिकाओं को विभाग की वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in या आरकेसीएल की वेबसाइट www.rkcl.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवेदन अप्लाई किया जा सकता है, आवेदन पत्र में सभी सही जानकारी भरकर आरकेसीएल पोर्टल के लिंक www.myrkcl.com/wcd पर ऑनलाइन आवेदन करें| फ्री आरएससीआईटी कोर्स फॉर फीमेल 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका नीचे बिंदुवार दिया गया है

  • सबसे पहले आरकेसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें, सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, और डीपी डाल कर कंफर्म करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर आरएससीआईटी फ्री कोर्स के लिए पात्रता एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी दिखाई देगी|
  • सभी डॉक्यूमेंट को देखकर प्रोसैस्ड बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आरएससीआईटी कोर्स के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना जिला तहसील और केंद्र की वरीयता भरे
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भर कर, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • सबमिट फॉर्म पर क्लिक करके अपना प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले

 

Last date10.12.2022
Department websiteClick Here
RKCL websiteClick Here
Join telegramClick Here
Join WhatsApp groupClick Here

 

 

 

 

 

Leave a Comment