WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन का नोटिफिकेशन जारी तथा ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू: राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा बालिकाओं के लिए स्कूलों में बढ़ रही छात्राओं के लिए काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 चलाई हुई है | राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होंने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हो और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय प्रवेश लेने पर छात्राओं को मुफ्त स्कूटी वितरण की जाएगी | यहां से आप राजस्थान सरकार कि इस योजना की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं और आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी इस लेख में आपको मिल जाएगी | राजस्थान सरकार राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना 2022-23 के माध्यम से प्रतिवर्ष 10000 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करती है | जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं

kalibai Bheel Medhavi Chhatra free Scooty Yojana 2023, KaliBai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023 online apply,Education Qualification, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 from last date, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Scheme 2023, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Benefits की संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023
Rajasthan education department
Apply Online
www.newswab.com

Kalibai Scooty Yojana 2023 | काली बाई स्कूटी योजना:-

काली बाई स्कूटी योजना: राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य में मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाएगी | राज्य सरकार ने बताया है कि इस योजना के तहत है राज्य की कई बालिकाओं को सहायता मिलेगी और वह सभी अपनी पढ़ाई को जारी रखेगी | कालीबाई मेघावी छात्रा स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की लड़कियों को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत लाभ प्राप्त किया जाएगा तथा काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं के लिए चलाई जा रही है अन्य योजनाओं के अलावा हर साल 10000 से अधिक छात्राओं को स्कूटी मुफ्त में वितरण की जाएगा |

अब सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी दिया जाएगा लाभ :-

राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना का लाभ सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी मिलेगा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 600 छात्राओं को लाभ मिलेगा इसके लिए विषय के अनुसार मानदंड तय किया है | इस योजना के तहत छात्राओं में से 55% कला, 40% विज्ञान और 5% वाणिज्य छात्राओं को स्कूटी का लाभ मिलेगा | जिन छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 65% अंक तथा सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास में 75% अंक प्राप्त करती हैं तो इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है | राज्य सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में 75% छात्राओं को स्कूटी और 25% निजी स्कूलों में स्कूटी सरकार द्वारा दी जाएगी जिससे छात्राओं को लाभ प्राप्त हो और भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सके |

मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का आयोजन:-

राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 7 अगस्त 2021 को विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया था | इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री जी ने अनेक जिलों के महाविद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं से बात की थी | वीडियोकांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दीया की छात्राओं को उनके सफल केरियर हेतु उनकी इच्छा अनुसार सुविधा प्रदान की जाए | इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री जी ने कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना को आरंभ किया था | इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री जी ने छात्राओं से बात करके उनकी पढ़ाई और परिवार की स्थिति के बारे में बात की साथ में कैरियर से संबंधित चर्चा की और सरकार के द्वारा शिक्षकों प्रोत्साहित करने के लिए लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी फीडबैक प्राप्त किया |

Overview of kalibai bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana:-

योजना का नामकाली बाई भील मेधावी छात्रा योजना
वर्ष2023
आरंभ की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यस्कूटी प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजना
लाभार्थीराजस्थान की छात्राएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://hte.rajasthan.gov.in/
Trending jobs:-
Rajasthan CET Senior Secondary Level Exam Date Notice 2022 | राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल 2022 की परीक्षा तिथि घोषित |
Rajasthan Contractual Teacher Vacancy 2023: राजस्थान में 10000 पदों पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निकली नई भर्ती
Rajasthan SET Exam 2023 Application Form Exam date | राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का Official Notification जारी |

Delhi Police Vacancy 2023 Notification | दिल्ली पुलिस में जल्द जारी होगा 6000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन |

Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 | राजस्थान होमगार्ड में 3842 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 8वीं पास

South Eastern Railway RRC Kolkata Act Apprentice Bharti 2023 | साउथ ईस्टर्न रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस के 1805 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी |

NHPC Job Vacancy Recruitment 2023 | एनएचपीसी में 401 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ |

Rajasthan CET Graduation Level Ans key PDF Download | Shift 1st And 2nd 7 January Question Paper Download

North Western Railway RRC Jaipur Apprentice Bharti 2023 | नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 2026 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

MGSU Exam Form 2022-23 | महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2023 Apply Link

CRPF ASI HCM Recruitment 2023 | 1458 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती 2022 राजस्थान Notification Out

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का उद्देश्य:-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है, आज के समय मैं बिना शिक्षा मनुष्य का जीवन जानवर के समान होता है रांची में ऐसी कई परिवार है जो अपने बच्चों को शिक्षा धन के अभाव से प्रदान नहीं करवा पाते लेकिन अपने बच्चों को कम से कम उच्च शिक्षा तक पूरा करते हैं उच्च शिक्षा के लिए धन की आवश्यकता अधिक होती है तथा शहर में जाना पड़ता है | इस स्थिति में माता पिता बेटे को प्राथमिकता देते हैं बेटियों को नहीं, राज्य सरकार ने इस समस्या को देखते हुए काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के माध्यम से मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मुफ्त में स्कूटी देने की योजना चलाई | कालीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ओबीसी और अल्पसंख्यक लड़कियों को प्रोत्साहित किया जाएगा |

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली लाभ:-

  • मुफ्त स्कूटी
  • 2 लीटर पेट्रोल
  • 5 वर्षीय तृतीय पक्ष कार बीमा
  • हेलमेट
  • छात्रा को सुपुर्द करने तक का परिवहन खर्चे

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ:-

  • राजस्थान सरकार के काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना का लाभ सभी जाति की छात्राओं को प्रदान किया जाएगा
  • काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के तहत हर साल 10000 बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा और राज्य की हर एक जिले में स्कूटी वितरण की संख्या निश्चित की गई है |
  • इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर 40000 रुपए नगद राशि देने का प्रावधान निर्धारित किया गया है |
  • इस योजना के तहत है चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा |
  • इस योजना के तहत सरकारी स्कूल तथा निजी स्कूलों की छात्राएं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित होंगी |

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए पत्रता:-

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए |

  • राजस्थान शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% प्राप्त आकोसे उत्तरण तथा सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा में 75% नंबरों से उत्तरण छात्राओं को लाभ मिलेगा जो कि राजस्थान में किसी विद्यालय पढ़ाई कर रही हो |
  • राजस्थान में स्थित है कहीं भी महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A./B.Ed./B.Sc./B.Com/B.Tech/MBBS/IIT/ITI/BBA/BBM etc) मैं प्रवेश लेकर नियमित छात्रा की तौर पर अध्ययन कर रही हो |
  • छात्रा के द्वारा स्नातक डिग्री में प्रवेश और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के मध्य 1 वर्ष का अंतराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा |
  • किसी अन्य योजना से आर्थिक सहायता / छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना के लिए पत्र लाभान्वित माना जाएगा |
  • काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण योजना के अनुसार लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आए सीमा 2.5 लाख रुपए सालाना होनी चाहिए |
  • टिडीए विभाग द्वारा इस योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवारों की छात्राओं को दिया जाएगा |

आवश्यक दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • जनाधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नियमित रूप से उपस्थिति का संस्था द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन का संस्था द्वारा नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Schedule:-

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनावर्षपूर्व में पोर्टल बंद होने की अंतिम तिथिअब पोर्टल बंद होने की अंतिम तिथि
उच्च शिक्षा विभाग सभी वर्गों की छात्राओं के लिए2020-2130 अप्रैल 202120 अक्टूबर 2021
अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए2020-2130 सितंबर 202120 अक्टूबर 2021
अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए2020-2130 अप्रैल 202120 अक्टूबर 2021
अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के लिए2020-2130 अप्रैल 202120 अक्टूबर 2021
सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए2020-2130 सितंबर 202120 अक्टूबर 2021

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की तैयार के तहत जिलेवार स्कूटी की जानकारी:-

जिलों का नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20328
बाड़मेर20328
भीलवाड़ा20328
भरतपुर20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तौड़गढ़20328
दोसा20328
चूरू20328
डूंगरपुर20328
धौलपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
जालौर20328
झालावाड़20328
झुंझुनू20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
सवाई माधोपुर20328
सीकर20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328
बारां20328

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Last Date:-

राजस्थान कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं

How to Apply Online Kalibai Bheel Scooty Yojana 2023:-

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान के पोर्टल एसएसओ पर जाना होगा, इसके बाद Jan Aadhar card, Aadhar card सेक्शन पर क्लिक करके SSO ID मैं रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके पश्चात उम्मीदवार को अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है
  • एसएसओ आईडी लॉगइन होने के बाद कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना किस एक्शन पर क्लिक करके hte.rajasthan.gov.in परे अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है |
  • उम्मीदवार के द्वारा पंजीकरण में शैक्षणिक सत्र, विश्वविद्यालय प्रवेश, 10वीं तथा 12वीं के प्रतिशत, जन्मतिथि, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड आदि की सूचना भरकर Submit पर क्लिक करना है इसके बाद अपनी ऑनलाइन आवेदन को जमा करवा दें |

Important Links:-

Apply OnlineClick Here
Join telegramClick Here
WhatsApp groupClick here

Leave a Comment