WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 | सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी |

Central industrial security force(CISF) ने CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 भर्ती के तहत सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर तथा सीआईएसफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के कुल 451 पदों पर India Govt Jobs भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.cisfrectt.in के माध्यम से CISF Constable Driver Pump Operator Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं | यह ईमित्र किओस्क के माध्यम से भी सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं | सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर तथा सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा ऑफिशल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |

CISF driver recruitment 2023, CISF driver recruitment 2023 syllabus in Hindi, CISF driver recruitment Age Limit, CISF driver recruitment notification PDF, CISF driver qualification, eligibility criteria, salary, CISF driver recruitment last date, CISF driver recruitment 2023 selection process आदि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |

Central Industrial Security Force(CISF)
CISF Constable Driver
CISF Constable Driver Cum Pump Operator
Apply Online

www.newswab.com
New RecruitmentsAdmit CardResultsAnswer Keys

CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 Overview:-

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 के लिए ड्राइवर तथा पंप ऑपरेटर के पदों पर कुल 451 पदों की घोषणा की है | जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य होंगे | ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर पाएंगे |CISF Driver Recruitment 2023 के लिए कांस्टेबल ड्राइवर के 183 तथा कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के कुल 268 पदों पर भर्ती होगी | सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर वैकेंसी 2023 के लिए आयु, योग्यता, शैक्षणिक योग्यता, एप्लीकेशन फी, वेतन, चयन प्रक्रिया तथा आवेदन प्रक्रिया सहित सभी जानकारियां नीचे दी गई है |

OrganizationCentral industrial security force (CISF)
Post nameCISF constable driver
CISF constable driver cum operator
Number of Vacancies451 vacancies
Application Start Date23 January 2023
Application Last Date22 February 2023
Age LimitMinimum 21-year-old
Maximum 27 year old
QualificationMatriculation(10th pass)
Application FeesGEN/OBC /EWS – Rs. 100 /-
SC/ST/ESM – Rs. 00 /-
Payment ModeOnline
Salary / Pay LevelRs – 21,700/ 69,100/ -(Level-03) – per month
Admit CardOne week before the exam
Exam DateComing soon
Job LocationAll India
Job TypeGovernment Job
Application ModeOnline
Job CategoryCISF defense job
Official Websitewww.cisfrectt.in

CISF Constable Driver Bharti 2023 Vacancy Details(पदों की संख्या):-

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल तथा पंप ऑपरेटर भर्ती के लिए कुल 451 पदों पर घोषणा हुई है जिसमें 268 पद पंप ऑपरेटर तथा 183 पद ड्राइवर के लिए घोषित हुए हैं | सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिएश्रेणी वार पदों की जानकारी नीचे दी गई है |

Post nameDriverPump operatorTotal
UR76111187
SC274067
ST131932
OBC4972121
Ews182644
Total183268451

Education qualification for CISF pump operator and driver recruitment 2023(शैक्षणिक योग्यता):-

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर तथा सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर की भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक यानी कि दसवीं पास रखी गई है | कम से कम 10 वीं पास होने के साथ उम्मीदवार के पास 3 वर्ष का ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है | ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपीरियंस की गणना 22 फरवरी 2023 यानी कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के दिन के हिसाब से की जाएगी |

Post nameQualification
DriverMatric+ driving license
Pump operatorMetric+ driving license

Trending jobs:-

Indian Army SSC Tech 61st Men and 32nd women Course notification 2023 | इंडियन आर्मी एसएससी 61वां पुरुष और 32वां महिला टेक कोर्स नोटिफिकेशन जारी
Rajasthan Suchna Sahayak Recruitment 2023 Education Qualification | राजस्थान सूचना सहायक रिक्रूटमेंट 2023 के लिए इसी सप्ताह जारी होगी विज्ञप्ति !
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू
Rajasthan Contractual Teacher Vacancy 2023: राजस्थान में 10000 पदों पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में निकली नई भर्ती
Rajasthan SET Exam 2023 Application Form Exam date | राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का Official Notification जारी |

Delhi Police Vacancy 2023 Notification | दिल्ली पुलिस में जल्द जारी होगा 6000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन |

Rajasthan Home Guard Vacancy 2023 | राजस्थान होमगार्ड में 3842 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 8वीं पास

South Eastern Railway RRC Kolkata Act Apprentice Bharti 2023 | साउथ ईस्टर्न रेलवे में एक्ट अप्रेंटिस के 1805 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी |

NHPC Job Vacancy Recruitment 2023 | एनएचपीसी में 401 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ |

Rajasthan CET Graduation Level Ans key PDF Download | Shift 1st And 2nd 7 January Question Paper Download

North Western Railway RRC Jaipur Apprentice Bharti 2023 | नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 2026 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

MGSU Exam Form 2022-23 | महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2023 Apply Link

CRPF ASI HCM Recruitment 2023 | 1458 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती 2022 राजस्थान Notification Out

Age Limit(आयु सीमा):-

CISF Driver Recruitment 2023 के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे जिनके लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है | सीआईएसफ ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आयु की गणना 22 फरवरी 2023 की तिथि को आधार मानकर की जाएगी मतलब 22 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए | इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी जिसके तहत ओबीसी के लिए 3 वर्ष तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी |

Application Fee(आवेदन शुल्क):-

सीआईएसएफ ड्राइवर तथा पंप ऑपरेटर के पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखा गया है तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है |

  • Gen/OBC/EWS-₹100
  • SC/ST/ESM -₹0
  • Payment mode-Online

Selection Process for CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023:-

सीआईएसफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर तथा पंप ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, रिटन एक्जाम तथा मेडिकल के आधार पर किया जाएगा |

  • PET/PST
  • Document verification
  • Trade test
  • Written exam
  • Medical

Physical Efficiency Test for CISF driver recruitment 2023:-

CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 के लिए 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट और 15 सेकंड में पूरी करनी होगी तथा 11 फीट लोंग जंप और 3 फीट 6 इंच हाई जंप करना होगा | उम्मीदवार को दौड़ के लिए सिर्फ एक मौका दिया जाएगा तथा लॉन्ग जंप एवं हाई जंप में 3-3 मौके मिलेंगे |

PET EventsParameters
800 meters Run in 3 minutes 15 seconds
Long jump11 feet in 03 chances
High jump3 feet 6 inchesin 03 chances

Physical standard Test for CISF driver recruitment 2023:-

s.noCategoryHeight Chest
1.Gen/OBC/SC167cm80cm(80-85)
2.ST160cm76cm(76-81

Trade test for driver pump operator recruitment 2023:-

S.noTestTotal marksQualifying marks
1.Driving test for light vehicle5025
2.Driving test for heavy vehicle5025
3.Practical knowledge3015

CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 Exam Pattern & Syllabus:-

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर वैकेंसी 2023 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट तथा ट्रेड टेस्ट के बाद रिटन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा | ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार रिटन एक्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी प्रकार से लिया जा सकता है | लेकिन पूर्व में हुए एग्जाम को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि सीआईएसफ ड्राइवर रिक्रूटमेंट के लिए एक्जाम ऑफलाइन मोड पर ही लिया जाएगा यानी कि ओएमआर शीट पर लिया जाएगा |

सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के लिए कॉल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है | इसके लिए कुल 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का समय दिया जाएगा |

S.noSubjectQuestionsMarks
1.GK2525
2.Maths2525
3.Reasoning2525
4.Hindi/English2525

Syllabus:-

  • General Awareness
  • General knowledge
  • Knowledge of Elementary Mathematics
  • Analytical aptitude
  • Ability to observe and distinguish patterns
  • Basic knowledge of the candidate in Hindi/English

How to apply for CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023:-

CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे | सीआईएसफ कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in के माध्यम से कर पाएंगे या इस पोस्ट में नीचे दिए गए सीआईएसफ ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 के डायरेक्ट अप्लाई लिंक पर क्लिक करके भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे बिंदुवार समझाई गई है |

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें |
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें |
  • ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 पर क्लिक करें |
  • ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें |
  • इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें |
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरें |
  • अपने जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो तथा सिगनेचर अपलोड करें |
  • ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें |
  • एक बार आवेदन फॉर्म का पूर्ण करके सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद इसकी एक प्रतिलिपि निकालकर भविष्य के लिए रखें |

Important links:-

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join telegramClick Here
WhatsApp groupClick here

FAQs:-

सीआईएसफ ड्राइवर तथा पंप ऑपरेटर के लिए कितने पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है?

CISF ड्राइवर रिक्रूटमेंट 2023 के तहत ड्राइवर तथा पंप ऑपरेटर के कुल 451 पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है जिसमें 183 पद CISF Constable Driver तथा 268 पद CISF Constable Driver Cum Pump Operetor के हैं |

सीआईएसफ ड्राइवर वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

CISF Constable Driver Cum Pump Operator Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 के मध्य होगी |

ड्राइवर(CISF) तथा पंप ऑपरेटर(CISF) भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है?

पंप ऑपरेटर(CISF) तथा ड्राइवर(CISF) भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है | इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 3 साल एक्सपीरियंस का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए |

Leave a Comment